Upsc prelims cut off 2023: पहली बार लगा इतना कम कट आउट, देखिए क्या है पूरी खबर
Upsc prelims cut off 2023 : यूपीएससी ने 2023 प्रिलिम्स के कट ऑफ( cut off ) प्रदर्शित किए हैं. देखिए कौन से category के लिए कितने मार्क्स का कट ऑफ है.
देखा जाए तो हाली मे upsc cse का रिजल्ट जारी हुआ हे. और इस रिजल्ट मे उत्तर प्रदेश के लखनऊ मे रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने AIR Rank 01 हासिल किया हे. और इसे ही AIR Rank 02 पर अनिमेष प्रधान और,AIR Rank 03 पर अनन्या रेड्डी ने अपना नाम तीसरे नंबर पर लगाया हे.
यूपीएससी सीएसई 2023 कटऑफ जारी:–
यूपीएससी के इन पहले तीन topper के मार्क्स देखने के बाद अब upsc सीएसई 2023 की प्रीलिम्स, मेंस और फाइनल की कट ऑफ यादि जाहीर की हे. और इस साल का कटऑफ देखते हुए ये भी कहा जा रहा हे की 10–12 साल में ऐसा पहली बार हुआ हे की इतना लो कटऑफ लगा हे. जिसको देखते यूपीएससी सीएसई कैंडिडेट्स को झटका लगा हे. और इस झटके का दूसरा असर इसलिए ही की दिन बे दिन बढ़ती हुई कंपटीशन. देखा जाए तो पहले से बहोत ज्यादा स्टूडेंट्स गवर्नमेंट एग्जाम्स की तरफ अपना नसीब आजमा रहे हे. इसलिये हर साल स्टूडेंट की एग्जाम्स को बैठने की संख्या बढ़ती दिख रही हे. अब देखिए इस साल कोनसे कास्ट का कितना कटऑफ लगा हे.
देखिए कोनसे कास्ट के लिए हे कितना कटऑफ :—
यूपीएससी सीएसई 2023 का जो कटऑफ जारी किया हे, और इसमें देखा जाय तो इस बार जरनल कैटेगरी का कट ऑफ 75.41का लगा हे. और वही बाकी सब कास्ट का कट ऑफ देखा जाए तो EWS का कट ऑफ 98.02 इतना लगा हे.
वही, OBC का कट ऑफ –74.75 इतना लगा हे.
ST का कट ऑफ –47.82 इतना लगा हे.
SC का कट ऑफ –59.25 इतना लगा हे.
और अगर दिव्यांग की बात की जाए तो :—
pwBD–1 के लिए 40.40 इतना हे.
pwBD–2 के लिए 47.13 इतना हे.
pwBD–3 के लिए 40.40 इतना लगा हे.
pwBD–5 के लिए 33.68 इतना कट ऑफ लगा हे.
और वही देखा जाए तो 12 साल के रिकॉर्ड में इस साल लगा sabse कम कट ऑफ देखिए यहा:
हाली में बताया जा रहा हे की यूपीएससी के 12 साल का रिकॉर्ड देखा जाए तो इस बार सब रिकॉर्ड को तोडते हुए इस बार सबसे कम कट ऑफ लगा हे क्या कारण हो सकता हे इतना कम कट ऑफ लगने का देखिए इस वीडियो मे. इस वीडियो मे बताया हे की क्यू लगा इस साल itna कम कट ऑफ???
मैंस और फाइनल का कट ऑफ dekho यहां:–
रिपोर्टर्स के हिसाब से अगर बात की जाए तो , मैंस एग्जाम्स मे general category का कट ऑफ 741 इतना लगा हे. और अगर बात की जाए बाकी के कास्ट की तो ,
EWS –706
OBC –712
SC –694
ST –692 , इतना लगा हे.
और वही दिव्यांग कैटेगरी के लिए
pwBD–1 = 673
pwBD–2 =718
pwBD–3 =396
pwBD–5 =445, इतना लगा कट ऑफ.
और वही दूसरी तरफ फाइनल्स एग्जाम्स की बात की जाए तो ,
GENERAL –953
OBC –919
EWS –923
SC –890
ST –891, इतना कट ऑफ लगा हे.
वही देखे तो, दिव्यांग कैटेगरी का कट ऑफ कुछ एसा लगा हे,
pwBD–1 = 894
pwBD–2= 930
pwBD–3= 756
pwBD–5= 589, तक कट ऑफ गया हे.
यहां देखो क्या हे पूरी खबर:—
Post Comment