Google pixel 8a: गूगल पिक्सेल का सस्ता मोबाइल लॉन्च AI के साथ मिलेंगे ये सारे फीचर्स
Google pixel 8a, हाली मे google pixel ने google pixel 7a बाजार मे लाया था. और जेसे ही गूगल पिक्सेल 7a बाजार मे आया हे तबसे लोगो ने उसको बहोत पसंद किया हे. और इसकी पसंदीदा देखते हुए अब google ने google pixel 8a लॉन्च किया हे. जिसके लुक्स और features देखकर लोगो के होश उड़ गए हे.
इस प्रकार के फीचर्स हे google pixel 8a मे:–
गूगल पिक्सेल 8a का screen ग्लास का हे, वही back पैनल फाइबर का हे. और माइल की फ्रेम एल्यूमीनियम की हे. और इसका वजन 188 ग्राम हे. इस गूगल पिक्सेल 8a mobile को IP67 की रेटिंग मिली हे.
इस प्रकार के review हे google pixel 8a के देखिए पूरा इस वीडियो मे:–
Google pixel 8a की price जानिए:–
Google pixel 8a को भारत मे दो मॉडल मे लॉन्च किया गया हे. जिसमे एक 128 GB स्टोरेज के साथ आता हे, वही दूसरा 256 GB के साथ आता हे . दोनो मॉडल के साथ आपको 8 GB Ram मिलेगी.
और अगर क़ीमत की बात की जाए तो 128 GB variant आपको 52999/– मे मिल जायेगा वही 256 GB वेरिएंट आपको 59999/–मे मिल जायेगा. Google pixel 8a की बिक्री 14 मई से फ्लिपकार्ट से होगी. 14 मई से आप फ्लिपकार्ट से मोबाइल ऑर्डर कर सकती हो. इसमें आपको 4 कलर ऑप्शन दिए गए हे. इसमें आपको ओब्सिडियन, एलॉय, बे , पोर्सिलेन कलर मे लॉन्च किया हे.
ये हे वो चार कलर जिसको आप ले सकते हो:–
गूगल पिक्सेल 8a specification:–
Google pixel 8a का स्क्रीन ग्लास का हे और back पैनल फाइबर से बना हुआ हे वही मोबाइल फोन की फ्रेम एल्यूमीनियम से बनाई गई हे. Google pixel 8a को IP67 की रेटिंग मिली हे. फोन की साइज 6.1 इंच हे , और इसका वजन 188 ग्राम हे.
ओर इसका 6.1 इंच का डिसप्ले सुपर एक्टुआ हे और इसका पेनल OLED हे. रिफ्रेश रेट 120 HZ हे, ओर इसको गोरिला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन हे. फोन मे कनेक्टिविटी के लिए WI–FI 6 के साथ ब्लूटूथ 5.3 दिया गया हे. इसके साथ USB, TYPE C, NFC , के साथ GPS का भी सपोर्ट हे. फोन मे E SIM के अलावा फिजिकल sim का भी ऑप्शन दिया गया हे. इसमें face lock और फिंगरप्रिंट jese दोनो ऑप्शन आपको इस मोबाइल मे मिल जाएंगे. इस फोन की बैटरी 4492 mAH के साथ आती हे वही इसके साथ आपको 18 W का चार्जर के वायर के साथ आता ही ओर इसके साथ वायरलेस चार्जर का ऑप्शन भी हे.
Google pixel 8a के साथ Tensor G3 प्रोसेसर आता हे. फोन मे आपको सर्किल टू सर्च , AI मैजिक एडिटर जेसे फंक्शन भी मिलेंगे. फोन मे 8GB LPDDR5x रैम और 128 / 256 GB UFS 3.1 स्टोरेज हे .
Post Comment